Islamic Knowledge Test (IKT) organised by SIO Kamta

by | Dec 11, 2017

WhatsApp Image 2017-12-10 at 9.26.55 PM
कामता में इस्लामिक नॉलेज टेस्ट में 52 छात्रों ने हिस्सा लिया
ओरमाँझी– स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइगेशन ऑफ इंडिया(एसआईओ) यूनिट कामता के तत्वाधान में इस्लामिक नॉलेज टेस्ट का आयोजन रविवार को जामा मस्जिद कामता में किया गया प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि के रुपमें मौलाना आजाद कॉलेज के प्रो0 असरफ हुसैन शामिल हुए इस्लामिक नॉलेज टेस्ट में कामता यूनिट और बरवे सर्किल के52 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया प्रोग्राम का शुरुवात तेलावत ए कुरान पाक मौलाना गुलजार साहब द्वारा हुआ तिलावते कलाम पाक के बाद स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के मिशन और मकसूद का विस्तार पूर्वक जानकारी शरीक कमर ने देते हुए कहा कि एसआईओ मुल्क हिंदुस्तान कि एक अहम जरूरत है जो नौजवानों के अंदर बेदारी लाकर समाज और मुल्ख के बिगड़ते हालात को सुधारने के लिए कोशिश करती रहती है छात्रों के अंदर शेक्षणिक स्तर को बढ़ानेऔर समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करती है साथ ही नौजवानों को ईश्वरीय हिदायत के मुताबिक जिंदगी गुजारने के लिए भी प्रेरित किया जाता है प्रोग्राम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर अशरफ हुसैन ने शिक्षा के अहमियत विषय पर लोगों को संबोधित किया और कहा कि मानव जीवन के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा सर्वोपरि है जीवन ऊंचा उठाने और आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए लोगों को शिक्षा के प्रति जागृत करना होगा लड़कों के साथ लड़कियोंं को भी शिक्षा में आगे आना होगा तभी समाज खुशहाल और समृद्ध बनेगा आने वाले समय में नौजवानों के कंधों पर समाज को बागडोर होगा उसने नौजवानों को अपने जीवन चर्या में किताब और शिक्षा को अहमियत देना चाहिए प्रोग्राम को सफल बनाने में मुमताज आलम इमरोज आलम जाकिर अंसारी ऐनुल सफदर गाजी लुकमान अंसारी रेयाज मेहंदी हुसैन हफीज आबिद हुसैन अहम रोल रहा.
WhatsApp Image 2017-12-10 at 9.27.21 PM

0 Comments

Related Posts